सिंह राशि के लिए यह साल विशेष रहेगा क्योंकि सिंह राशि के लिए यह साल विशेष रहेगा क्योंकि इनके राशि स्वामी सूर्य भी इस संवत्सर के राजा और मंत्री होंगे, 18 May  से केतु भी आप ही की राशि में गोचर आरंभ कर देंगे और राहु सप्तम गोचर आरंभ कर देंगे

वही 29 मार्च से शनि देव मीन राशि में गोचर आरंभ कर देंगे जहां से आपकी दया भी आरंभ हो जाएगी शनि देव के प्रभाव में आप आ जाएंगे

leo singh सिंह राशि वालों के लिए मिला-जुला रहेगा पर मान- सम्मान और यश के लिहाज से ये वर्ष बहुत अच्छा जायेगा

साल की शुरुआती महीने और अक्टूबर नवंबर दिसंबर परिवर्तन के लिए हाथ से उत्तम रहेंगे वही साल के मध्य में जॉब परिवर्तन से बचाना चाहिए वही व्यापार मे सजगता रखने की जरूरत है

साल की शुरुवार मे भाग्येश मंगल वक्र गति से गोचर करेंगे जिस के प्रभाव से आपके आप अपने लाभ को स्वयं में ही व्यय कर देंगे और इसकी वजह से कुछ विषम परिस्थितियों मिल सकती है वही जून के बाद अक्टूबर के बीच मैन सम्मान में विशेष वृद्धि रहेगी सुख सुविधा अर्जित कर पाएंगे व विस्तार को लेकर , इस बीच शुरु किये गये कार्यों में सफलता और वृद्धि मिलेगी

Leo singh
विद्यार्थी वर्ग व प्रशासनिक वर्ग के लिये ये समय ये वर्ष बहुत अच्छा जायेगा,धार्मिक अनुष्ठानों ज्ञान अर्जन वी रिसर्च स्कॉलर्स के लिए यह समय बहुत उपयोगी सिद्ध होगा इस वर्ष अनुसंधानों को पूर्ण कर सकतें है

वही जुलाई के बाद विवाह के योग भी बांटे हुए देखा रहे हैं कारक राशि वालों के लिए कल ल मिलाकर यह वर्ष अनुकूलता देगा
इस वर्ष की शुद्धता को प्राप्त करने के लिए नियमित और को अर्ध देना गुड का दान करना हनुमान जी की उपासना करना श्रेष्ठ है

Also Read:  कुंभ राशि – वार्षिक राशिफल 2025-
Scroll to Top