मिथुन राशि के लिए 2025 वृद्धि और विस्तार का वर्ष रहेगा

mithunसाल की शुरुआत में धन खर्च की स्थितियां बनेगी इस लिए व्यर्थ के खर्च की जगह अगर निवेश करने पर ध्यान दे

मिथुन राशि के लिए साल के मध्य से बृहस्पति के गोचर के प्रभाव से कार्य में वृद्धि व्यक्तित्व को बल मीलेगा व्यर्थ के खर्चों पर भी नियंत्रण होगा पूरे साल देवगुरु बृहस्पति आपके लगन न और आय भाव से गोचर करेंगे और 18 मई के बाद,

केतु और राहु का गोचर पराक्रम और भाग्य भाव में गोचर करेगे इस लिए अगर अध्यात्म, मंत्र जप और सात्विक प्रवर्ती रखेगे तो ब्रस्पति और केतु दोनों ग्रहो को संतुष्ट कर पायेगे तो जॉब हो व्यापार हो काम में मन लगेगा, छोड़ने की प्रवर्ती खत्म होगी और आसानी से परिश्रम लाभ में परिवर्तित होगा विद्यार्थी वर्ग को इस वर्ष विशेष सजगता रखनी होगी अति आत्मविश्वास से बचना होगा|Gemini

कार्यक्षेत्र के परिवर्तन में भी विशेष सावधानी रखे आध्यात्मिक से जुड़े बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले मां दुर्गा के मित्रों का नियमित जाप वासुदेव को आग देने के अभ्यास हो

Also Read:  कर्क राशि– वार्षिक राशिफल 2025- Kark
Scroll to Top