कर्क राशि के लिए साशा कर्क राशि के लिए षशतेश और भागेश बृहस्पति देव 14 मयी को मिथुन राशि यानी आप के व्य्य भाव में गोचर आरंभ करेंगे और पूरे वर्ष अतिचार बृहस्पति देव आपके लग्न और व्यय को प्रभावित करेंगे ,
वहीं 18 मयी से राहु और केतु का गोचर आपकी भाग्य और धन न भाव को प्रभावित करेगा इसी के साथ साल की शुरुवात में आपकी पंचम भाव और कर्म भाव के स्वामी मंगल देव वक्र गति से गोचर करेंगे, आप के लिये अष्टम शनि का प्रभाव खत्म हो रहा होगा, इस वर्ष कर्क राशि वालों की ढईया समाप्त होगी, शनि के गोचर के साथ 29 मार्च 2025 से इस वर्ष मान- सम्मान को लेकर बहुत सजक रहने की जरूरत है
व्य्य भाव पुरी तरह से जागृत रहेगा और अधिक विस्तार और व्यवस्थाओं के प्रसार में अधिक खर्च करेंगे , सामूहिक कार्य या योजनाएं रहेगी इस वर्ष, अतिचार बृहस्पति और शनि के गोचर से 29 मार्च से साल के मध्य तक संघर्ष बढ़ेगा
गलत आचरण और संगत आपको इस समय काल में विशेष परेशानी में डाल सकती है वही जनवरी से अप्रैल के मध्य काम तेजी में बनेगा
विद्यार्थी वर्ग अगर एकाग्रता और ध्यान पर बल दे तो निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त करेंगे , वही अचानक रिश्तो को लेकर उतार-चढ़ाव रहेगा, मयी के बाद कुछ बड़े परिवर्तनों का सामना इस वर्ष आपको करना पड़ सकता है
स्वास्थ्य के लिए लिहाज से सुधार रहेगा , अक्टूबर से साल के अंत तक नए विस्तार और निवेश में सजकता से कार्य करें इस वर्ष की सुविधा प्राप्त करने के लिए भगवान शंकर पर शहर और दही से अभिषेक करने का अभ्यास रखें और रविवार और बृहस्पतिवार को गुड का दान करें