धनु राशि के लिए बहुत प्रभावशाली रहेगा आने वाला साल, क्योंकि इस वर्ष आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति मिथुन से गोचर करेंगे अतिचारी बृहस्पति 14 मई को राशि परिवर्तन करेंगे , 29 मार्च को शनि देव का गोचर मीन राशि से आरंभ होते ही धुन राशि के लिए शनि की ढैय्य आरम्भ होगी,साल की शुरुआत से ही आपके भाग्य भाव के स्वामी मंगल देव वक्र गति से गोचर आरंभ करेंगे वहीं 18 में को राहु पराक्रम भाव और केतु भाग भाव से गोचर आरंभ करेंगे साल की शुरुआती महीना में मंगल के प्रभाव के साथ
शनि के राशि परिवर्तन के साथ राहु और शनि की युक्ति रहेगी जो 18 मई तक सुख सुविधाओं को लेकर खर्च बढ़ायेगा, भूमि वाहन को लेकर परिवर्तन भी हो सकता है
लंबे समय से कोई रुक ा हुआ कार्य भी इस वर्ष अवश्य पूरा होगा यह वर्ष कार्य क्षेत्र की लिए उत्तम रहेगा जब में मैनेजमेंट लेवल के लोगों से संबंध को लेकर सजग रहना चाहिए वहीं नई प्लानिंग और व्यापार के विस्तार के लिए समय अनुकूल रहेगा
राहु और बृहस्पति के गोचर के प्रभाव से पद प्रतिष्ठा में वृद्धि वहीं केतु का गोचर भाग्य भाव को जागृत करेगा,इसलिए इस वर्ष अपने घर के मंदिर में बैठकर मंत्र जाप करना श्रेष्ठ रहेगा एकाग्रभाव से ध्यान करना आरंभ करें तो भाग्य और लाभ दोनों का सहयोग बनेगा और यह वर्ष लाभ की स्थितियां देगा
जब की तलाश वाले लोगों को कई बार प्रयास करना पड़ सकता है दूसरों की खाने पर प्रयास बंद नहीं करना चाहिए वही नहीं जब की तलाश वाले लोगों को कई बार प्रयास करना पड़ सकता है दूसरों की कहाँ पर प्रयास बंद नहीं करना चाहिए
वहीं विद्यार्थी वर्ग ज्यादातर इस वर्ष को घूमने की प्रवृत्ति से अपने समय को व्यर्थ करेगा इससे बचना चाहिए कंपटीशन के लिए जॉब जॉब एग्जाम्स के लिए मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए एक जगह टिक कर काम करने की जरूरत है नहीं तो ग्रहण के प्रभाव से बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है
बदलाव करते समय बहुत सजगता रखना की जरूरत है विवाह योग लोगों को विवाह प्रस्ताव साल के मध्य से ही मिलना शुरू होंगे स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य से बेहतर जाएगा इस वर्ष लेनदेन में सजगता रखें रखें
इस वर्ष की शुभता को प्राप्त करने के लिए पीली चीजों का दान सूर्य देव को आर्ग देना और विष्णु भगवान के मंत्र का जाप अपने पूजा स्थल पर करने का अभ्यास रखें ,आपके लिए वर्ष मंगलमय हो जाए श्री हरि