धनु राशि के लिए बहुत प्रभावशाली रहेगा आने वाला साल,  क्योंकि इस वर्ष आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति मिथुन से गोचर करेंगे अतिचारी बृहस्पति 14 मई को राशि परिवर्तन करेंगे , 29 मार्च को शनि देव का गोचर मीन राशि से आरंभ होते ही धुन राशि के लिए शनि की ढैय्य आरम्भ होगी,साल की शुरुआत से ही आपके भाग्य भाव के स्वामी मंगल देव वक्र गति से गोचर आरंभ करेंगे वहीं 18 में को राहु पराक्रम भाव और केतु भाग भाव से गोचर आरंभ करेंगे साल की शुरुआती महीना में मंगल के प्रभाव के साथ

dhanu

शनि के राशि परिवर्तन के साथ राहु और शनि की युक्ति रहेगी जो 18 मई तक सुख सुविधाओं को लेकर खर्च बढ़ायेगा, भूमि वाहन को लेकर परिवर्तन भी हो सकता है

लंबे समय से कोई रुक ा हुआ कार्य भी इस वर्ष अवश्य पूरा होगा यह वर्ष कार्य क्षेत्र की लिए उत्तम रहेगा जब में मैनेजमेंट लेवल के लोगों से संबंध को लेकर सजग रहना चाहिए वहीं नई प्लानिंग और व्यापार के विस्तार के लिए समय अनुकूल रहेगा

राहु और बृहस्पति के गोचर के प्रभाव से पद प्रतिष्ठा में वृद्धि वहीं केतु का गोचर भाग्य भाव को जागृत करेगा,इसलिए इस वर्ष अपने घर के मंदिर में बैठकर मंत्र जाप करना श्रेष्ठ रहेगा एकाग्रभाव से ध्यान करना आरंभ करें तो भाग्य और लाभ दोनों का सहयोग बनेगा और यह वर्ष लाभ की स्थितियां देगा

Sagittarius
जब की तलाश वाले लोगों को कई बार प्रयास करना पड़ सकता है दूसरों की खाने पर प्रयास बंद नहीं करना चाहिए वही नहीं जब की तलाश वाले लोगों को कई बार प्रयास करना पड़ सकता है दूसरों की कहाँ पर प्रयास बंद नहीं करना चाहिए

Also Read:  मीन राशि – वार्षिक राशिफल 2025- Pisces - Meen

वहीं विद्यार्थी वर्ग ज्यादातर इस वर्ष को घूमने की प्रवृत्ति से अपने समय को व्यर्थ करेगा इससे बचना चाहिए कंपटीशन के लिए जॉब जॉब एग्जाम्स के लिए मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए एक जगह टिक कर काम करने की जरूरत है नहीं तो ग्रहण के प्रभाव से बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है

बदलाव करते समय बहुत सजगता रखना की जरूरत है विवाह योग लोगों को विवाह प्रस्ताव साल के मध्य से ही मिलना शुरू होंगे स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य से बेहतर जाएगा इस वर्ष लेनदेन में सजगता रखें रखें
इस वर्ष की शुभता को प्राप्त करने के लिए पीली चीजों का दान सूर्य देव को आर्ग देना और विष्णु भगवान के मंत्र का जाप अपने पूजा स्थल पर करने का अभ्यास रखें ,आपके लिए वर्ष मंगलमय हो जाए श्री हरि

Scroll to Top