अमृत सिद्ध योग और सर्वार्थ सिद्ध योग में – 2024 नवरात्रि पर्व का आरम्भ

अमृत सिद्ध योग और सर्वार्थ सिद्ध योग में – नवरात्रि पर्व का आरम्भ

09 अप्रैल से 17 अप्रैल
——————————————

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से आरम्भ हो कर 17 अप्रैल 2024 पर समाप्त
नवरात्रि पर्व का आरम्भ प्रतिपदा तिथि से होता हैं जो 8 अप्रैल रात्रि से आरम्भ होगी पर उदिया तिथि के कारण
9 अप्रैल से नवरात्रि पर्व आरम्भ होगा

इस बार माता का आगमन घोड़े पर हो रहा हैं वही प्रस्थान हाथी पर जो दर्शाता हैं की गति उन्नति के साथ प्रकृति विषमताओं, रोग पीड़ा और समस्त बाधाओ को हर कर सभी का कल्याण करेंगी ” माँ जगदम्बे”
———————————-
नवरात्रि पर कलश स्थापना का
अभिजीत मुहूर्त में
11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।
दूसरा मुहूर्त
दुपहर 2:18 के बाद आरम्भ होगा जिस में भी कलश स्थापना की जा सकती हैं

——————————————–

9 अप्रैल 2024 – प्रतिपदा तिथि व्रत – मां शैलपुत्री की पूजा

10 अप्रैल 2024 – द्वितीया तिथि व्रत – मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

11 अप्रैल 2024 – तृतीया तिथि व्रत – मां चंद्रघंटा की पूजा

12 अप्रैल 2024 – चतुर्थी तिथि व्रत – मां कुष्माण्डा की पूजा

13 अप्रैल 2024 -पंचमी तिथि व्रत – मां स्कंदमाता की पूजा

14 अप्रैल 2024 – षष्ठी तिथि व्रत मां कात्यायनी की पूजा

15 अप्रैल 2024 – सप्तमी तिथि व्रत मां कालरात्री की पूजा

16 अप्रैल 2024 – अष्टमी तिथि व्रत – मां महागौरी की पूजा, अष्टमी पूजन

17 अप्रैल 2024 – नवमी तिथि व्रत मां सिद्धिदात्री की पूजा, नवमी पूजन

Scroll to Top
× How can I help you?