बाधाओं का करे हरण भोले नाथ का मंगल चरण-ऐसे करे जलाभिषेक

सोमवार का दिन भगवान शंकर के पूजन के लिए सर्वोत्तम दिन है ।

भगवान शंकर विष ग्रहण करने वाले और मन कर्म और वचन को ऊर्जावान बने वाले देवो के देव हैं। संसार का विष तो ग्रहण किया ही ,साथ ही चंद्र देव के दोषी युक्त होने पर भी उन्हें अपने मस्तक पर विराजमान किया । जटाओं में शक्तिशाली वेग वाली मा गंगा को समाहित कर नियंत्रित किया ।
हर प्रकार की विषम परिस्थितियों का हरण कार ने वाले भोले नाथ सुख समृद्धि प्रदायक है।

किसी भी प्रकार के ग्रह दोषों खास कर राहु और चंद्रमा के नकारात्मक प्रभाव को खत्म करने और सुख का संचार करने वाले भोलेनाथ को प्रसन्न करना आसान तरीका है।

जलाभिषेक

baba shiv

सोमवार के दिन
ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए तिल मिश्ररित जल 11 बेलपत्र के साथ अर्पित करने से लाभ मिलता हैं ।
यानी 11 बार बेलपत्र और 11 बार जल अर्पित करें ।

जीवन मे आने वाली कठनाइया धीरे धीरे काम होकर खत्म हो जाती है। और सांसारिक सुखों में वृद्धि होती हैं ।
चंद्रमा के ग्रह दोषों को खत्म करने के लिए सफेद खाद्य पदार्थो का दान करना चाहिए जैसे दूध दही चीनी ।

ज्योतिषाचार्या
स्वाति सक्सेना

Scroll to Top