2025 में होंगे बड़े परिवर्तन – मुख्य रूप से शनि और बृहस्पति के साथ राहु-केतु करेंगे राशि परिवर्तन
इस साल नवग्रह परिवर्तन होने जा रहे हैं। राहु मीन राशि से कुंभ राशि में और केतु कन्या राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे।
इस वर्ष 14मयी को देव गुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन कर मिथुन राशि में गोचर आरंभ करदेंगे, और अतिचारी हो कर मिथुन और् कर्क में गोचर करे गे इस वर्ष
शनि देव 29 मार्च 2025 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। न्याय के देवता शनिदेव 29 मार्च को देर रात 11 बजकर 01 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे।
शनि की साढ़ेसाती
किसी एक राशि पर साढ़े सात साल तक रहती हैं, साढ़ेसाती के 7 साल के समय में तीन चरण आते है ,प्रत्येक चरण ढाई साल का होता हैं
2025 मे देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में शनि देव प्रवेश कर जाएंगे
शनि के इस गोचर से मकर राशि पर चल रही साढ़ेसाती खत्म होंगी और मेष राशि की साढ़ेसाती आरंभ होंगी वहीं, मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा और कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का आखिरी चरण रहेगा।
कर्क और वृश्चिक पर चल रही शनि की ढैय्या समाप्त होगी साथ ही सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी
साढ़ेसाती का पूरा समय ढाई -ढाई-ढाई साल के तीन चरणों में विभाजित होता है प्रथम चरण यानी चढ़ती हुई साढ़ेसाती के ढाई साल का समय वही दूसरा चरण ढाई साल का,और आगे के ढाई साल यानी उतरती हुई साढ़ेसाती तृतीय चरण