तुला राशि के लिए 2025 अनगिनत संभावनाओं के साथ बहुत तीव्रता लिए होगा
साल की शुरुआत से ही वक्रीय मंगल आपकी आय को प्रभावित करेगे, और स्वास्थ्य के लिहाज से भी मध्यम समय रहेगा
निवेश को लेकर सतर्कता रखना की आवश्यकता है क्योंकि यह समय खासकर धन ,भूमि वाहान, को लेकर लंबा फायदा दे सकता है
पर अत्याधिक जल्दबाजी से अगर निर्णय लिया तो विषम परिस्थितियों भी बन सकती है
वाहन चलाते समय ,अग्नि संबंधी परेशानी ,और शारीरिक इन्फेक्शन के चलते आप परेशान हो सकते हैं वहीं साल की शुरुवात से ही वक्रीय मंगल आपकी आय को प्रभावित करेगा और स्वास्थ्य के लिहाज से भी माध्यम समय रहेगा,
वहीं निवेश को लेकर सतर्कता रखने की आवश्यकता है क्योंकि यह समय खासकर धन भूमि वाहन को लेकर लंबा फायदा दे सकता है पर अत्यधिक जल्दबाजी से अगर निर्णय लिया तो यह विषम परिस्थितियों भी बनायेगी
वाहन चलाते समय अग्नि संबंधी परेशानी और शारीरिक इन्फेक्शन के चलते आप परेशान हो सकते हैं वही शनि के राशि परिवर्तन से 29 मार्च से स्थायित्व बढ़ेगा
इस वर्ष बृहस्पति देव की कृपा रहेगी पूरे वर्ष में तक अष्टम भाव से गोचर और फिर भाग-भाव और कर्म भाव को जागृत रखेंगे आपके कार्य क्षेत्र और अधिकार क्षेत्र बढ़ेंगे कुछ नया परिवर्तन भी रहेगा कार्य क्षेत्र के विस्तार को भी यह समय दिखा रहा है तुला राशि के लोगों के दांपत्य जीवन में सहजता रहेगी और
संतान के दायित्वों की पूर्ति होगी विवाह संबंधी अर्चना इस वर्ष दूर होगी नए संबंध स्थापित होंगे राहु का पंचम और केतु का लाभ भाव में गोचर आपको धन संचय और जब संबंधी कार्यों में सहजता देगा
इस वर्ष की सुभिता को बढ़ाने के लिए भगवान कृष्ण के मित्रों का जाप मां लक्ष्मी को नियमित लाल चंदन अर्पित करने का विधान और अध्यात्म को धारण करने का अभ्यास शुरू कर दे निश्चित तौर पर 2025 शुभ और मंगल में होगा