Surya Shani Ki Yuti

सूर्य शनि की युति पंचम भाव मे – सूर्य शनि की युति के प्रभाव प्रत्येक भाव से सूर्य शनि की युति एक महत्वपूर्ण युक्ति है -सूर्य शनि की युति

पंचम भाव मे ये युति, आप के बौद्धिक स्तर पर पूरा प्रभाव रखती है, कभी कभी ऐसे व्यक्ति हटीले स्वभाव के हो जाते है, क्रोध पर नियंत्रण रखने का अभ्यास करते रहना चाहिये, इस युति के प्रभाव से पाचनतंत्र को लेकर समस्या रह सकती है, वहीं भावनात्मक रूप से एकांकी अनुभूति रहती है,

सूर्य शनि की युक्ति का सामान्य रूप से प्रभाव  सूर्य शनि की युक्ति एक महत्वपूर्ण युक्ति है इस युक्ति के प्रभाव से व्यक्ति के के जीवन में आने वाली अधिकांश घटनाएं प्रभावित होती है क्योंकि दोनों ही ग्रह जीवन यापन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रभावी और उपयोगी है,
आत्मा के कारक सूर्य जहां आपकी आत्मशक्ति स्वाभिमान निरोगी काया देते हैं वही कर्म प्रधान शनिदेव आपके कर्म, कार्य की प्रति आपकी समर्पण, कार्य क्षमताओं के के साथ जीवन के संघर्ष को दिखलाता है
वही शनि और सूर्य की अच्छी स्थिति जीवन के हर लक्ष्य को पूर्ण करती है साथ में धर्म परायणता और लक्ष्य के प्रति समर्पण भी देती है
सूर्य और शनि जितने कम अंशु पर एक दूसरे से विराजमान होते हैं उतनी ही युक्ति प्रबल होती है और और शनि की युक्ति का का प्रभाव अलग-अलग पड़ता है
समानता और और शनि की युक्ति से कुछ विशेष प्रभाव जीवन में देखने को मिलते हैं

सूर्य-शनि की युति के सामान्य प्रभाव दुर्लभ संयोग माना जाता है
इसके चलते जीवन में तनाव, क्रोध, सम्बन्धो मे उतार चढ़ाव खास कर पिता पुत्र के आपसी सम्बन्धो मे, पारिवारिक तनाव, स्वास्थ्य समस्या
और आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ता है
सूर्य शनि की युक्ति शारीरिक विकारों
जन्म पत्रिका में सूर्य शनि की युक्ति शारीरिक विकारों को भी बढ़ती है
शारीरिक कमजोरी और दर्द, घुटने या पैर सम्बन्धी दिक्क़ते , दांत या त्वचा रोग, फ्रैक्चर, मांसपेशियों के रोग, लकवा, बहरापन, खांसी, दमा, अपच, तंत्रिका विकार
पंचम भाव में सूर्य शनि की युक्ति
सूर्य शनि की युति पंचम भाव मे
पंचम भाव मे ये युति, आप के बौद्धिक स्तर पर पूरा प्रभाव रखती है, कभी कभी ऐसे व्यक्ति हटीले स्वभाव के हो जाते है, क्रोध पर नियंत्रण रखने का अभ्यास करते रहना चाहिये, इस युति के प्रभाव से पाचनतंत्र को लेकर समस्या रह सकती है,
वहीं भावनात्मक रूप से एकांकी अनुभूति रहती है, आप अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक और सजग रहते है, इस लिए अथक प्रयासो से जीवन मे बहुत आगे तक जाते है,
आप लोगो को शुभता बढ़ाने के लिए उदार स्वभाव से लोगो की मदद करते रहना चाहिए, अक्सर देखा गया है ये युक्ति जीवन मे विवाह मे विलम्भ भी करा देती है, साथ ही शेयर मार्केट निवेश मे रूचि रहती है,
मेडिकल से जुड़ कर भी ये लोग अच्छा काम करते है

Scroll to Top