सूर्य का गोचर -राशियों पर प्रभाव 12फरवरी से 13मार्च

12फरवरी से 13मार्च
सूर्य देव का राशि परिवर्तन  – मकर राशि से निकल कर कुम्भ मे होंगे विराजमान-(12फरवरी से 13मार्च )
सूर्य देव शनि देव के साथ उन्ही की राशि कुम्भ मे विराजमान होंगे, पुरे माह और वही बुद्ध देव के साथ बुद्ध आदित्य योग का निर्माण होगा, और इस बीच बृहस्पति देव की पूर्ण दृष्टि रहे गी इस ग्रह गोचर पर, ये बदलाव पुरे एक माहा अपना प्रभाव राशियों पर रखेगा,
*मेष – वृद्धि और लाभ का समय*
सुखद बदलाव, कारोबार मे लाभ, रहेगा, सुखो मे वृद्धि, वहीं 24 feb तक इन प्रभावो को पाने के लिए बहुत अधिक महनत करनी हो गी अधिकारीक वर्ग से विरोध लेने से बचना हो 24 feb के बाद कार्यों मे सहजता बढेगी,
*वृषभ- आमदनी के नए स्रोत बनेंगे*
आप के लिये हर तरह से लाभ का समय रहेगा, जो भी काम करेंगे वह मान सम्मान और यश बढ़ायेगा, नये परिवर्तन और नयी शुरुवात हो सकती है, बचना कहाँ है अत्याधिक खर्च से और स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलो मे सजगता रखे
*मिथुन-सुखो मे वृद्धि,भाग्य का साथ*
आप की राशि के लिये महनत का समय चल रहा है, पर सूर्य का ये गोचर मेहनत को सफलता के आयाम देगा, नये अवसर प्राप्त होंगे,
हाँ परिवर्तन और निर्णय लेने मे अति शीघ्रता नहीं करे, संतान पक्ष और सम्बन्धो को लेकर समय अच्छा रहेगा
*कर्क राशि :-अनआवश्यक चीजों, लोगो, और विवादों से बचे*
अति भावुकता से बचना होगा, कुछ कड़े निर्णय मिल सकते है, ख़ास कर नयी शुरुवात को लेकर, किसी भी प्रकार का जोखिम मान सम्मान पर प्रभाव डाल सकता हैं, बदलाव के अवसर मिलेंगे,बस स्वभाव मे सहजता और जागरूकता रखने की जरूरत रहेगी इस समय
*सिंह राशि – कार्यक्षेत्र मे बदलाव, और उतार चढाव*
सूर्य का यह गोचर पुरे माहा कुछ नयी चुनौतियो का सामना करवा सकता है, अगर इस समय जीवन मे ठहराव सा लग रहा हो तो परेशान ना हो, विवेक पूर्ण आचरण ही उन्नति और लाभ देगा
*कन्या – जॉब मे परिवर्तन, विवादों से बचने का समय, स्वाथ्य का विशेष ध्यान दे*
आप परिवर्तन और उन्नति के प्रयास के लिये समय का प्रयोग करेंगे, पर अहम के चलते या किसी के उक्साने से विवादों मे ना पड़े अपने हितो का ध्यान रखे, स्वाथ्य भी प्रभावित रह सकता है, सरकार से जुड़े लोगो को इस समय का लाभ मिलेगा
*तुला – स्वाथ्य का ध्यान रखे, रुके काम बनेगे*
आप को सूर्य का ये गोचर मिले जुले प्रभाव देगा,मानसिक तनाव के चलते कार्य बिगड सकते है,इस लिये तनाव को कम लेते हुये काम करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे, इस समय, स्वाथ्य का, विशेष कर सांस सबँधी, और पेट सम्बन्धी दिक्क़ते पर अधिक ध्यान रखे, लोगो से सम्पर्क  बढ़ाये संतान को विशेष रूप से समय दे
*वृश्चिक -अपने सम्बन्धनो को ले कर सजग रहे*
अधिक महनत का समय है, यात्रा भी करनी पड़ सकती है, वहीं वृद्धि और विस्तार रहेगा, नयी योजनाओं पर कार्य कर सकते है, पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी,
*धनु राशि :- भाग्य की मजबूती मिलेगी, वही नये अवसर और उपलब्धिया प्राप्त कर पायेगे*
गतिशील समय रहेगा, स्थान परिवर्तन भी मिलसकता है,
नये परिवेश मे समंजस बनाना सरल होगा, सहयोगियों और घर के छोटो से मत भेद हो सकता है, जो तनाव देगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखे,
*मकर – आर्थिक पक्ष और निवेश मे सजगता रखने की जरुरत है*
लाभ और आर्थिक उन्नति के लिये अधिक प्रयास करने पड़ सकते है,  स्वभाव मे बदलाव,जीवन मे धीमी गति के कारण तनाव रहेगा,विरोधी भी परेशान कर सकते है इस समय को सात्विक बुद्धि से अपने काम पर केंद्रित करेगे तो विस्तार के कई रास्ते मिल पायेगे, वहीं अधिकारीक वर्ग का सहयोग, शिक्षा प्रतियोगिता मे सफलता का समय भी रहेगा, वाहन चलाते समय और जोखिम के कार्यो मे सजगता रखे,
कुम्भ
सूर्य का ये गोचर कुम्भ राशि मे ही होने जा रहा है, इस लिये मान सम्मान मे वृद्धि का समय रहेगा, संकल्पों को पूरा कर पायेगे, परिवारिक वृद्धि का समय रहेगा, नये रिश्ते जुड़ेंगे,वहीं वृद्धि और उन्नति के मार्ग खुलेंगे, व्यापारीक विस्तार कर सकते है, समय अनुकूल रहेगा,
*मीन राशि :-अनुकूल समय, काम बनेगे*
कार्य बनेगे, सफलता रहेगी,समय अनुकूल, विवाद सुलझेगे,आय के स्रोत भी बढ़ेंगे,
बिना किसी विवाद और तनाव के कार्यों को कर पायेगे पर इस समय अनैतिक आचरण और संगत से बचे, नहीं तो कानूनी अडचने और अपयश मिल सकता है,स्वास्थ्य सामान्य से बहतर रहेगा, कार्य क्षेत्र मे विस्तार और अधिकार क्षेत्र बढ़ेगा,

Scroll to Top