मेष
परिवारीक सुख मे वृद्धि,व्यापारिक वृद्धि के लिए अधिक महनत करनी पड़ सकती है जाब मे सामान्य स्थितियां , विद्यार्थी वर्ग के लिए उत्तम स्वास्थव मे अनुकूलता
वृषभ
मान सम्मान को लेकर सजगता रखें,
व्यापार को लेकर अधिक महनत करनी पड़ सकती है, वही जॉब के लिए अनुकूलता रहेगी, स्वाथ्य बहतर रहेगा
मिथुन
आज स्वास्थ्य को लेकर बहुत सजग रहे , जॉब मे अनुकूलता रहेगी, वही व्यापार को लेकर , लेनदेन और निवेश को लेकर सजग रहे,संतान की उन्नति
कर्क
आज का समय उपयोग मे लाये कार्यो को उच्च मनोबल से करे वही जोख्म उठाने से बचे, स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, व्यापार और जॉब अनुकूल
सिंह
आज भाग्य का साथ रहेगा, अधिक व्यय रह सकता है, परिवारिक रिश्तों को लेकर व्यस्तता रहेगी, किसी विवाद मे ना पड़े
कन्या
आज आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं लापरवाही महगी पड़ सकती है। यात्रा मे सचेत रहे । जॉब मे अनुकूलता रहेगी। व्यापार समान्य विवादों से बचे।
तुला
आज गतिशील दिन रहेगा पर छोटी छोटी बातो से प्रभवित हो मनोबल कमजोर न करे,व्यापारिक गति मध्यम जॉब मे अनुकूलताएं स्वाथ्य सामान्य
वृश्चिक
आज दिन व्यस्तता रहेगी, काम की अधिक बोझ से तनाव हो सकता है
नई जॉब की तलाश मैं सफलता मिलेगी, वही व्यापारिक लेनदेन शुभ स्वास्थ्य उत्तम
धनु
आज समय व्यर्थ ना करे, और निर्थक खर्च करने से बचे,लाभ के अवसर मिलेंगे, निवेश भी कर सकते है, स्वास्थ्य अनुकूल
मकर
आज कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग रहेगा, विरोधी शांत होंगे, कई कार्यो को एक साथ लेने से बचें, धनजन और निवेश कर सकते हैं स्वास्थ्य उत्तम, नए रिश्ते बनाने का दिन हैं
कुम्भ
आज लोग आप के व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे ,नयी योजनाओं पर कार्य करने का दिन होगा ,बस उच्च मनोबल रखते हुए आगे बढे, कर्ज देते समय सतर्कता रखे, स्वाथ्य सामान्य
मीन
आज व्यापारिक स्तर सुधरेगा, लेनदेन कर सकते है,पर जल्दबाजी से काम ना ले,सुख सुविधाओं मे खर्च रहेगा, जॉब के लिए समय अनुकूल स्वाथ्य सामान्य

Also Read:  राशिफल-7/01/25
Scroll to Top