दिसम्बर 31 मंगलवार
पौष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 (क्रोधी संवत्सर), पौष | प्रतिपदा तिथि 03:22 AM तक उपरांत द्वितीया | नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा 12:03 AM तक उपरांत उत्तराषाढ़ा |ध्रुव योग 06:59 PM तक, उसके बाद व्याघात योग