कुम्भ राशि और घानिष्ठा नक्षत्र मे सूर्य बुद्ध की युति – बुद्ध आदित्य योग
07. 02.25 से 15.02.25 तक- इन राशियों को होगा लाभ
मेष -कार्यक्षेत्र में उन्नति
सिंह -आत्म विश्वास वृद्धि
कन्या – धन लाभ
धनु – पदोन्नति
मकर – निवेश को लेकर लाभ
धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगल और देवता वसु हैं। मकर और कुंभ राशि जिनके स्वामी शनि देव हैं, मे घनिष्ठा नक्षत्र आता है इस कारण इस नक्षत्र का प्रभाव और और व्यापाक हो जाता है, और जब भी इस नक्षत्र को लेकर कोई भी युक्ति, या ग्रहो का संयोग बनता है तो उस का भी प्रभाव अधिक स्पष्ट दिखाई देता है,
धनिष्ठा नक्षत्र मे 6 फरवरी,2025 की सुबह 7:57 पर ग्रहों के राजा सूर्य श्रवण नक्षत्र से निकल कर धनिष्ठा गोचर करेंगे। और 7 फरवरी, 2025 की शाम में 6:37 पर ग्रहों के राजकुमार बुध भी धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और सूर्य से युति बनाएंगे जो, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुद्ध आदित्य योग के नाम से जाना जाता है,हलाकि सूर्य के इतने करीब जो ग्रह पहुँचते है वह अस्त कहलाते है,
अस्त ग्रह के अपने प्रभाव कुछ कमजोर हो जाते है पर फिर भी इस समय मे बुद्ध अस्त होने के बाद भी इस युति के साथ धनिष्ठा मे प्रभाव शाली परिणाम मिलते है
7 फरवरी से 15 फरवरी तक धनिष्ठा नक्षत्र मे बुद्ध आदित्य योग रहेगा पर 7 फरवरी के बाद नक्षत्र बदल जायेगा पर सूर्य बुद्ध की युति 27 फरवरी तक कुम्भ राशि मे रहेगी,
मेष, सिंह, कन्या,धनु,मकर, राशियों पर इस योग का प्रभाव व्यापाक रहेगा
सूर्य आत्मबल, सत्ता और वृद्धि वहीं बुद्ध,आपका कार्य कौशल विस्तार और लाभ मंगल की तीव्रता और ऊर्जा के साथ, शनि की राशि कुम्भ मे आप के आर्थिक उन्नति पर संघर्षो पर पूरा प्रभाव रहेगा,इस समय का उपयोग करे,