दुकान के लिए कौन सा कलर शुभ होता है?

VASTU

दुकान के लिए कौन सा कलर शुभ होता है?

1- अगर आपकी दुकान या व्यवसाय स्थल उत्तर पूर्व मतलब ईशान कोण में है तो दुकान का रंग हल्का नीला, भूरा या ग्रे करवाना चाहिए।

2-  यदि आपकी दुकान दक्षिण पूर्व में है तो आपको अपनी दुकान में पिंक,ऑरेंज या वॉयलेट रंग करवाना चाहिए।

3- अगर आपकी दुकान उत्तर पश्चिम में हैं तो आपको अपनी दुकान में सफेद या सिल्वर रंग में रंगवाना चाहिए।

दुकान के शटर पर कौन सा कलर करना चाहिए?

यदि आपकी तोहफो की दुकान है तो आपको अपनी दुकान में पीला, आसमानी और हल्का गुलाबी या नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए। इससे व्यवसाय में समृद्धि प्राप्त होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपकी किसी प्रकार की बिजली के उपकरणों से संबंधित दुकान है तो कार्यस्थल पर गुलाबी, सफेद और हल्का हरा रंग करवाना बहुत लाभप्रद माना जाता है।

ऑफिस और दुकान पर ना रखें मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, होता है आर्थिक नुकसान

अक्सर लोग दफ्तर या दुकान में पूजा घर में देवी-देवताओं की कई तस्वीरें रखते हैं, जो शुभ नहीं होता है. इसी तरह पूजा घर में भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की बैठी हुई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. दुकान या किसी कार्यस्थल पर इन तीनों देवताओं के बैठे हुए मुद्रा में तस्वीर लगाना अशुभ होता है. मान्यता है कि इससे सुख-समृद्धि, धन, ज्ञान, बुद्धि व शुभ लाभ का आगमन नहीं होता है.

Also Read:  दुकान - व्यापार का वास्तु : Vastu Tips
Scroll to Top