Cash counter and cash direction according to vastu

cash vastu counter

ऐसे रखें कैश काउंटर

वास्तु  के मुताबिक किसी भी दुकान के लिए कैश काउंटर का बहुत अहम स्थान होता है। वहीं वास्तु शास्त्र के हिसाब से हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में कैश काउंटर को रखना चाहिए। दक्षिण-पूर्व दिशा भगवान अग्नि का प्रतीक माना जाता है।

मान्यता है कि चारों तरफ से धन को आकर्षित करने के लिए इस स्थान पर कैश काउंटर रखना चाहिए। जो भी व्यक्ति अपनी दुकान में कैश काउंटर को दक्षिण-पूर्व दिशा में होता है।

वह काफी आगे बढ़ने के साथ अपने व्यवसाय में भी बहुत मुनाफा कमाता है। वहीं दक्षिण मुखी दुकान में उत्तर या पूर्व दिशा में कैश काउंटर रखने से बचना चाहिए।

Also Read:  कौन से रंगों को प्रयोग में लाए -होली पूजन में
Scroll to Top