आज का राशिफल

अक्टूबर 17 गुरुवार

मेष
व्यर्थ की भागदौड़ रह सकती है। संबंधों में तनाव परेशान कर सकता है। सरकारी कार्यो में गति आएगी। स्वाथ्य अनुकूल। व्यापार और जॉब दोनो में सामान्य स्थितियां।
वृषभ
आय और व्यय बना रहेगा। पर निवेश में हानि सम्भव। पारिवारिक तनाव भी मिलसक्ता है। स्वाथ्य अनुकूल स्वजनो का साथ मिलेगा। व्यापार उत्तम।
मिथुन
आज लाभ मध्यम रहेगा,जॉब में सहजता रहेगी। यात्रा के योग बन रहे है।आर्थिक पक्ष को लेकर सजग रहे, स्वाथ्य उत्तम कार्य क्षेत्र मे सहयोग मिलेगा
कर्क
आज किसी भी परिस्थिति पर रुके रहने से आप को तनाव मिलेगा क्रोध वश काम बिगड़ सकते हैं।लाभ की स्थतियाँ कमजोर हो सकती हैं । जॉब को लेकर आज समय अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी से वैचारिक मत भेद। स्वास्थ्य उत्तम

सिंह
आज सकारात्मक शुरुवात रहेगी।जॉब और व्यापार में कार्यो को विस्तार और लाभ मिलेगा। पर लापरवाही के कारण धन हानि हो सकती हैं ।गलत जगह ख़र्च और निवेश से सचेत रहे ।

कन्या
सभी कार्यो को एक साथ करने की प्रवृत्ति आज हावी हो सकती हैं जिस के कारण बेवजह मुश्किलें बढ़ेगी। स्वाथ्य को लेकर सजग रहे। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।

तुला
आज व्यापार में तेज़ी रहेगी । जॉब में अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चने आ सकती हैं ।मनोबल कमजोर ना होने दे। आज का दिन आप को लाभ भी देगा।

वृश्चिक
व्यापार को लेकर दिन उत्तम । जॉब में भी सहयोग और अनुकूलता रहेगी, नयी जॉब के लिए प्रयास कर सकते हैं आज परिवार का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधित परेशानी है तो सतर्कता रखे।

धनु
उच्च मनोबल रहेगा। कामो में गति रहेगी। जल्दबाजी और हड़बड़ी से काम बिगड़ सकते है आज। जॉब में आधिकारिक वर्ग से मतभेद संभव है
अपने परिश्रम पर विश्वास रखे

Also Read:  आज का पंचांग अक्टूबर 24 गुरुवार

मकर
दिन उत्तम मनोकूल लाभ अर्जित कर पायेगे । अधिक महनत से आगे रहने की प्रवृति प्रबल होगी आज व्यापार और जॉब दोनों में ही विरोध लेने से बचे

कुंम्भ
पराक्रम भरा दिन रहेगा।
व्यापार में गति,उन्नति और लाभ रहेगा। जॉब में आगे बढ़ने के मौके सामने आयेंगे । आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे।


मीन
आज बदलाव सकारात्मक रहेंगे,कार्य क्षेत्र मे सफलता मिलेगी वहीं व्यापार और सांझेदारी के कार्य मे सजगता रखे, स्वाथ्य अनुकूल

Scroll to Top