30 मार्च से आरंभ हो रहा है विक्रम संवत 2082, सूर्य होंगे राजा और मंत्री, देश-दुनिया पर दिखेगा अधिक असर@shriastro swati saxena

new savwatsar 2082

विक्रम संवत 2082 नववर्ष के आकाशीय मंडल में 2082 संवत के ग्रहो के मंत्री मंडल की बात करें तो संवत के राजा और मंत्री सूर्य होंगे

Hindu New Year Vikram Samvat 2082

Vikram samvat
सूर्य
का दोनों पदों पर रहने की वजह से मंत्री और राजा के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं रहेगा,  जिस कारण कार्य बहुत एकाग्रता से पुरे करने पर जल्दी सफल रहेंगे पर प्रकृति रूप से देखे तो असंतुलन रहेगा, आपदाओं में तेजी रहेगी कम समय के लिए रहेगी पर बड़ा नुकसान दें सकती हैं

 

wEATHER

एक सम मौसम रहने की बजाय मौसम में आंखमिचोली दिखेगी, पर तापमान में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि रहेगी, भूकंप आगजनी के शासक तूफानी आपदा, अत्यधिक जल प्रवाह भी परेशान करेगा, इस वर्ष किसी नए चेहरे को सामने उभरता हुआ पाया जाएगा, जो आने वाले समय के लिए बहुत स्पष्ट संकेत देगा, वही सत्ता पक्ष में आपसी समझ और साथ कार्य करने की क्षमताएं बढ़ेगी

 

 

 

chemical changes रासायनिक परिवर्तन को लेकर विस्फोटक स्थितियां, भू संकलन, भूकंप, वहीं लोगों में नेत्र विकार, हड्डियों की समस्या, और शरीर में रासायनिक इंबैलेंस,क्रॉनिकडिजीज का सहजता से होना,हृदय संबंधी समस्याओं का होना वही त्वचा संबंधी बीमारियां, फ्रैक्चर,ट्यूमर, ग्लैंड फॉरमेशन कैंसर जैसी बीमारियों का ज्यादा सामने आना, देखने को मिलेगा

 

 

raaj netaसत्ता में बैठे किसी शीर्ष राजनेता, अधिकारी और अभिनेता जिसका प्रभाव देश को झेलना पड़े, की क्षती भी देखने को मिलसकती हैं
जनता और सरकार के बीच साझेदारी बढ़ेगी, लोग अधिक से अधिक निवेश कर अपनी आय के स्रोत बनायेगे, व्यापार में सरकार निजी क्षेत्र के माध्यम से इंटरमीडिएट कंपाउंड की तरह कार्य करेगी, इसलिए सहजता से बड़ी कंपनियों से व्यावसायिक जुड़ पाएंगे और इसी प्रकार से व्यावसायिक ग्रोथ सामने रहेगी
व्यापार में डायरेक्ट सेल एंड परचेस पर बहुत बड़ा इफेक्ट आएगा

 

इस वर्ष छोटी-छोटी कंपनी को, छोटे-छोटे व्यापारिक स्तरों को बड़े स्रोत में मिलना ही पड़ेगा 

Share Market

 

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के साथ ऊंची ऊंचाइयां प्राप्त होगी, इस वर्ष देश में करेंसी को लेकर कुछ नया जो मुद्रा के मूल्यांकन पर बड़ा काम होगा, परिवहन रासायनिक उत्पाद भूमि भवन, इंडस्ट्रियल ग्रोथ देखने को मिलेगी

new savwatsar 2082

Astrologer Swati Saxena

Scroll to Top