Shukra Gochar 2025 : शुक्र चलने वाले हैं उल्टी चाल! Astrologer Swati Saxena

Shukra Gochar

शुक्र वक्री गोचर 02 मार्च 2025 | शुक्र वक्री: 02 मार्च 2025, रविवार को प्रातः 06:04 पर |शुक्र मार्गी: 13 अप्रैल 2025, रविवार को प्रातः 06:31 पर
शुक्र वक्री की अवधि = 80 दिन

shukra
शुक्र 2 मार्च से चलेंगे उल्टी चाल
मेष राशि शुक्र आपके बारहवें स्थान पर वक्री हुए है। सुखो मे वृद्धि के साथ, जीवन मे सहयोग और सरलता मिलेगी, संतान सुख प्राप्त होगा पर,
अनैतिक आचरण से बचे

vrashabhवृष राशि शुक्र आपके ग्यारहवें स्थान पर वक्री हुये है।
आय वृद्धि के साथ काम सफल होंगे नये अवसर मिलेंगे, दाम्पत्य जीवन मे सहजता रहेगी पर अत्याधिक उम्मीद रखना पारिवारिक रिश्तो मे उतार चढाव दे सकती है

mithunमिथुन राशि- शुक्र आपके दसवें स्थान पर वक्री हुए है।
करियर में अपनी मेहनत के अनुसार फल प्राप्त होंगे।, काम का दबाव रहेगा, परिवर्तन सोच समझ कर करे

karkकर्क राशि- शुक्र आपके नवें स्थान पर वक्री हुये है।
शुक्र के इस गोचर से भाग्य का पूरा साथ रहेगा, पारिवारिक सुख में वृद्धि
वही खर्च भी अधिक रहेगा, लापरवाही से बचे, लोगों से धोखा मिलने कि संभावनाएं भी रहेगी इस बीच

leo singhसिंह राशि
शुक्र आपके आठवें स्थान पर वक्री हुए है। इस बीच अनैतिक आचरण से बचे, मान सम्मान प्रतिष्ठा पर आज भी आ सकती है खासकर धन के अपव्यय से बचे स्वास्थ्य का ध्यान रखें

kanyaकन्या राशि
शुक्र आपके सातवें स्थान पर वक्री हुये है। नये संबंध बनेंगे, चले आ रहे विवाद शांत होंगे, वही व्यापार और कार्य क्षेत्र में सजकता रखने की जरूरत है अत्यधिक खर्च और दबाव रह सकता है यात्राओं के योग भी इस बीच बनेगे

tulaतुला राशि
स्वास्थ्य के लिहासिक कुछ कमजोर रह सकता है समय, विरोधी सक्रिय रहेंगे, और अनैतिक आचरण के कारण ही इन शत्रुओ का प्रभाव
प्रभावित अधिक करेगा

vrashikवृश्चिक राशि
शुक्र आपके पांचवें स्थान पर वक्री हुए है।
पूर्णता वृद्धि और विस्तार रहेगा, बौद्धिक क्षमताओं मैं वृद्धि नयी योजनाओं पर कार्य करने का समय होगा, पर किसी भी प्रकार के प्रलोभन, अलस्य,समय की उपयोगिता को नष्ट करने की प्रवृत्ति नुकसान दे सकती है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें

dhanuधनु राशि
शुक्र आपके चौथे स्थान पर वक्री हुए है। सतर्कता से कार्य करने की आवश्यकता है इन दिनों गलत निर्णय भी हो सकते हैं, अधिक लालसा परेशान कर सकती है
मित्रों और सहयोगियों से मिलना रहेगा आय में वृद्धि

makarमकर राशि
शुक्र आपके तीसरे स्थान पर वक्री हुये है। अतः संघर्ष में तो कुछ कमी आएगी, काम भी बनेंगे, पर किसी प्रकार के बदलाव व कार्य क्षेत्र में विवादों से बचना होगा यात्राओं के योग भी मिलेंगे

kumbhकुम्भ राशि
शुक्र आपके दूसरे स्थान पर वक्री हुए है। धन लाभ रहेगा वह निवेश की स्थितियां बहतर होगी करियर के लिए नई संभावनाएं बनेगी परिवर्तन के अवसर भी सामने आएंगे, पर वाद विवाद की स्थितियों से बचना होगा इन दिनों मे

मीन राशि
शुक्र आपके पहले स्थान, यानि लग्न स्थान पर वक्री हुये है। बदलाव की स्थितियां मिल सकती है स्वास्थ्य को लेकर सजक रहने की आवश्यकता है, नई संभावनाओं के लिए प्रयत्नशील रहेंगे सफलता मिलेगी वही थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव भी झेलना पड़ सकता है रिश्तो के मध्य अपनी पारदर्शिता बनाए रखने पर
सहजता अनुभव करेंगे

Scroll to Top