शुक्र राहु की युति – पूरे एक महीने मिलेगा लाभ

Rahu-venus Conjunction

शुक्र राहु की युति – पुरे एक महीने मिलेगा लाभ

शुक्र ग्रह जहां वैभव सुख और समृद्धि प्रदायक है वही राहु के खराब प्रभावों को रोकने की क्षमता भी रखते हैं शुक्र देव असुरों के गुरु
लौकिक और परलौकिक के बीच का सामंजस्य है शुक्र प्रधान राशियों वृष और तुला के साथ मीन राशि में शुक्र की उच्च स्थिति प्राप्त होती है
Rahu-venus Conjunction
शुक्र ग्रह 28 जनवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर चुके है । जहां राहु पहले से ही विराजमान है,ऐसे में राहु के साथ शुक्र ग्रह की युति बन रही है।
ये युति राहु के खराब प्रभावो को कम करती है पर अगर शुक्र ग्रह कमजोर और अशुभ प्रभावो या दृष्टि मे हो तो ये युति जीवन मे विपरीत परिस्थिति दे देती है, ये विपरीत स्थिति आप की गलत संगत,अत्यधिक कामनाओं की पूर्ति के प्रयास मे गलत रास्ते पर चलना, और अनैतिक आचरण को अपनाना वहीं धन ख़र्च, और कर्ज लेने की प्रवृत्ति बढ़ना, अपने लक्ष्य से भटक कर समय व्यर्थ करना, खास कर विद्यार्थी वर्ग को बहुत ध्यान देना चाहिए,

व्यवसाय मे भी विस्तार को लेकर या नया काम शुरू करते समय, बातो पर ही नहीं, कामो और लोगो की सत्यता को जांच परख लेना चाहिए नहीं तो ये समय बड़ा नुक्सान दे सकता है
वही शुभ प्रवाहो के रहते, शुक्र राहु का मीन राशि मे होना, अपने मे अद्भुत योग है, शुक्र मीन राशि मे अपनी उच्च स्थिति मे विराजमान होते है वहीं जल तत्वीय राशि मे राहु का होना भावनात्मक कमजोरी तो दे सकता है पर जो लोग किसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते है तो निश्चित ये योग सहयोग प्रदान करता है, और लम्बे समय से रुके काम को भी गति मिलती है, लेनदेन और शेयर मार्किट को भी ये योग नयी ऊंचाइयां देगा,

मेष – विस्तार और वृद्धि पर अत्याधिक खर्च पर नियंत्रण रखे
वृषभ – कार्यों मे सुगमता, धन लाभ, यात्राओं का योग भी रहेगा
मिथुन – जॉब, विस्तार और बदलाव सजागता से करे, उन्नति के मार्ग मिलेंगे
कर्क – भाग्य वश अवसर प्राप्त होंगे, पर संगत और नैतिक आचरण रखे
सिंह – जोखिम उठाने से बचे, समय व्यर्थ कर सकते है, लक्ष्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो ये समय लाभ देगा
कन्या – सांझेदारी,व्यापारीक विस्तार और कार्य क्षेत्र मे बदलाव मिलसकता है,
तुला – लेनदेन मे और स्वाथ्य को लेकर सजग रहे, विवादों मे ना पड़े
वृश्चिक –कार्यो मे विस्तार,सम्बन्धो मे निकटता आएगी, वहीं,लापरवाही बढेगी जिस से कार्य क्षेत्र मे परेशानी मिल सकती है,
धनु – सुखो मे वृद्धि,मांगलिक कार्यो को लेकर व्यस्त रहेंगे,
मकर – व्यर्थ मे समय ना जाने दे, महनत और एकाग्रता से काम करे तो सफल रहेंगे,
कुम्भ –निवेश और आर्थिक उन्नति पर धन सम्बन्धी मामलो मे सजगता रखे
मीन – नए अवसर आर्थिक पक्ष की उन्नति व धन लाभ की स्थितियां मिलेगी निवेश करना शुभ रहेगा

Scroll to Top