मेष
आज व्यापारिक लाभ का दिन रहेगा मान, सम्मान में वृद्धि ,पारिवारिक रिश्तों में सहजता आएगी,स्वास्थ्य अनुकूल,व्यापार की अपेक्षा जॉब में अधिक सजगता रखें
वृषभ
विस्तार का दिन रहेगा,आज अचानक निर्णय लेने और जोखिम उठाने से बचे ,व्यापारिक उतार चढ़ाव रहेगे, जॉब मे अनुकूलता
मिथुन
आज व्यापारिक लेनदेन और विस्तार मे सजगता रखें , अचानक कोई खर्च परेशान कर सकता है
वहीं अपने सामान को लेकर सजग रहे आज , स्वाथ्य मध्यम ,जॉब सामान्य
कर्क
व्यर्थ की भागदौड़ रह सकती है। संबंधों में तनाव परेशान कर सकता है। सरकारी कार्यो में गति आएगी। स्वाथ्य अनुकूल। व्यापार और जॉब दोनो में सामान्य स्थितियां।
सिंह
आय और व्यय बना रहेगा। पर निवेश में हानि सम्भव। पारिवारिक तनाव भी मिलसक्ता है। स्वाथ्य अनुकूल स्वजनो का साथ मिलेगा। व्यापार उत्तम।
कन्या
आज अति उत्साह से बचे, लेनदेन कर सकतें है, जॉब मे उतार चढ़ाव मिलसकता है वहीं व्यापार औरो पार्टनरशिप को ले कर सजग रहे
तुला
आज लाभ मध्यम रहेगा,जॉब में सहजता रहेगी। यात्रा के योग बन रहे है।आर्थिक पक्ष को लेकर सजग रहे, स्वाथ्य उत्तम कार्य क्षेत्र मे सहयोग मिलेगा
व्रश्चिक
सभी कार्यो को एक साथ करने की प्रवृत्ति आज हावी हो सकती हैं जिस के कारण बेवजह मुश्किलें बढ़ेगी। स्वाथ्य को लेकर सजग रहे। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।
धनु
आज व्यापार में तेज़ी रहेगी । जॉब में अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चने आ सकती हैं ।मनोबल कमजोर ना होने दे। आज का दिन आप को लाभ भी देगा।
मकर
व्यापार को लेकर दिन उत्तम । जॉब में भी सहयोग और अनुकूलता रहेगी, नयी जॉब के लिए प्रयास कर सकते हैं आज परिवार का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधित परेशानी है तो सतर्कता रखे।
कुम्भ
उच्च मनोबल रहेगा। कामो में गति रहेगी। जल्दबाजी और हड़बड़ी से काम बिगड़ सकते है आज। जॉब में आधिकारिक वर्ग से मतभेद संभव है
अपने परिश्रम पर विश्वास रखे
मीन
दिन उत्तम मनोकूल लाभ अर्जित कर पायेगे । अधिक महनत से आगे रहने की प्रवृति प्रबल होगी आज व्यापार और जॉब दोनों में ही विरोध लेने से बचे

Also Read:  आज का राशिफल
Scroll to Top