मेष
आज का दिन अनुकूल रहेगा, परिवारीक सुखो मे वृद्धि , लेनदेन और निवेश मे सजग रहे स्वाथ्य अनुकूल
वृषभ
आज लाभ और विस्तार का दिन रहेगा, लोगो से सम्पर्क बढ़ेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें,संतान के दायत्वो की पूर्ति होगी
मिथुन
आप को स्वाथ्य को लेकर सजगता रखनी है वहीं उच्च महत्वकांक्षाओं की पूर्ति को लेकर तनाव रह सकता है ,जॉब को लेकर भी सजग रहे
कर्क
आज व्यर्थ के विवादों मे पड़ कर समय बर्बाद कर सकतें है ,रिश्तों और लेनदेन को लेकर सजग रहे,
स्वाथ्य सामान्य
सिंह
आज उच्च मनोबल को रखते हुए कार्य करे , व्यापारिक लेनदेन और रिश्तों मे उतार चढ़ाव मिल सकता है
विस्तार और लाभ मिलेगा,स्वाथ्य का ध्यान रखे
कन्या
आज रुके कार्य बनेंगे,विवाद सुलझेंगे पर निवेश और नए निर्णय लेते समय सजक रहे, जोखिम उठाने से बचे, स्वाथ्य सामान्य जॉब और व्यापार उत्तम
तुला
आज विस्तार और वृद्धि के लिए अधिक महनत करनी पड़ सकती है
और घर के छोटो से वाद विवाद भी हो सकता है स्वाथ्य सामान्य
वृश्चिक
आज व्यापारिक विस्तार रहेगा,नये सम्बन्ध बनाने का दिन होगा, स्वाथ्य मे सुधार रहेगा, विरोधी सक्रिय रहेगे गलतफहमी के चलते कार्यक्षेत्र के लोगो से मनमुटाव भी होसकता है
धनु
आज बाहरी आए के स्रोत व लेनदेन को लेकर सजक रहे यात्राएं करनी पड़ सकती है सावधानी रखें वहीं जॉब उत्तम वृद्धि के योग, स्वाथ्य को लेकर लापरवाही ना करे
मकर
पारिवारिक सुख में वृद्धि लाभ और विस्तार रहेगा पर अधिक खर्च भी करना पड़ सकता है, निवेश और लेनदेन में सजगता रखें वह दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप ना करें स्वास्थ्य उत्तम
कुम्भ
मान सम्मान और यश की स्थितियां रहेगी,लाभ भी प्राप्त कर पाएंगे,पर यात्रा को लेकर सचेत रहें,वह किसी भी प्रकार के परिवर्तन और जॉब में सजकता रखें,व्यापार अनुकूल स्वास्थ्य उत्तम
मीन
भाग्य का पूरा साथ रहेगा विस्तार कर सकते हैं निवेश के लिए समय उत्तम है,जॉब में परिवर्तन से बचे,
व्यापारिक वृद्धि रहेगी, वहीं यात्रा भी करनी पड़ सकती है,स्वास्थ्य सामान्य

Also Read:  Aaj ka rashiphal
Scroll to Top