तुला राशि के लिए 2025 अनगिनत संभावनाओं के साथ बहुत तीव्रता लिए होगा

Libraसाल की शुरुआत से ही वक्रीय मंगल आपकी आय को प्रभावित करेगे, और स्वास्थ्य के लिहाज से भी मध्यम समय रहेगा

निवेश को लेकर सतर्कता रखना की आवश्यकता है क्योंकि यह समय खासकर धन ,भूमि वाहान, को लेकर लंबा फायदा दे सकता है
पर अत्याधिक जल्दबाजी से अगर निर्णय लिया तो विषम परिस्थितियों भी बन सकती है

वाहन चलाते समय ,अग्नि संबंधी परेशानी ,और शारीरिक इन्फेक्शन के चलते आप परेशान हो सकते हैं वहीं साल की शुरुवात से ही वक्रीय मंगल आपकी आय को प्रभावित करेगा और स्वास्थ्य के लिहाज से भी माध्यम समय रहेगा,

tula

वहीं निवेश को लेकर सतर्कता रखने की आवश्यकता है क्योंकि यह समय खासकर धन भूमि वाहन को लेकर लंबा फायदा दे सकता है पर अत्यधिक जल्दबाजी से अगर निर्णय लिया तो यह विषम परिस्थितियों भी बनायेगी

वाहन चलाते समय अग्नि संबंधी परेशानी और शारीरिक इन्फेक्शन के चलते आप परेशान हो सकते हैं वही शनि के राशि परिवर्तन से 29 मार्च से स्थायित्व बढ़ेगा

इस वर्ष बृहस्पति देव की कृपा रहेगी पूरे वर्ष में तक अष्टम भाव से गोचर और फिर भाग-भाव और कर्म भाव को जागृत रखेंगे आपके कार्य क्षेत्र और अधिकार क्षेत्र बढ़ेंगे कुछ नया परिवर्तन भी रहेगा कार्य क्षेत्र के विस्तार को भी यह समय दिखा रहा है तुला राशि के लोगों के दांपत्य जीवन में सहजता रहेगी और

संतान के दायित्वों की पूर्ति होगी विवाह संबंधी अर्चना इस वर्ष दूर होगी नए संबंध स्थापित होंगे राहु का पंचम और केतु का लाभ भाव में गोचर आपको धन संचय और जब संबंधी कार्यों में सहजता देगा

Also Read:  सिंह राशि – वार्षिक राशिफल 2025- Leo

इस वर्ष की सुभिता को बढ़ाने के लिए भगवान कृष्ण के मित्रों का जाप मां लक्ष्मी को नियमित लाल चंदन अर्पित करने का विधान और अध्यात्म को धारण करने का अभ्यास शुरू कर दे निश्चित तौर पर 2025 शुभ और मंगल में होगा

Scroll to Top