वृषभ राशि – वार्षिक राशिफल 2025- Vrishabh

Varshik Rashifal

vrashabhवृषभ राशि के लिए 2025 शुभ और पिछले वर्ष की तुलना में बहुत कुछ लेकर आयेगा, जहां पिछले साल आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी रही | इस वर्ष शुभता और लाभ रहेगा वर्ष की शुरुआत में ही वक्रिय मंगल और अतिचार बृहस्पति आय भाव और पराक्रम भाव को सीधे प्रभावित करेंगे, पूरे साल जीतनी मेहनत उतना लाभ अर्जित कर पायेगे

[irp]
परिवार में वृद्धि और अधिकार क्षेत्र में विस्तार रहेगा
14 मई,बृहस्पति के गोचर के कारण स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे,जुलाई के बाद व्यावसायिक वर्ग के लिए विशेष सफलता रहेगी

18 मई के बाद चतुर्थ भाव और लाभ भाव प्रभावित होंगे, केतु और राहु के गोचर से जो विशेष सफलता का समय रहेगा

अप्रेल से अक्टूबर के बीच पारिवारिक सम्बन्धो में तनाव रह सकता हैं,मई के बाद से लेकर वर्ष के अंत तक विद्यार्थी वर्ग के लिए विशेष उपयोगी समय रहेगा, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं

व्यावसायिक विस्तार का साल रहेगा घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर यह साल कुछ ख़राब रहने वाला हैं धर्म से जुड़े, पीली वस्तुओ का दान करे, भगवान विष्णु के मंत्र का जप करे

Scroll to Top