मेष
आज का दिन सामान्य, आर्थिक उन्नति के लिए प्रयत्न सफल रहेंगे
स्वास्थ्य उत्तम,वही नये लोगो से मुलाक़ात होगी और सामाजिक दायरा बढेगा
वृषभ
आज मन प्रसन्न रहेगा पारिवारिक सुख मे वृद्धि होगी,जॉब और व्यापार में अनुकूलता रहेगी पर कर्ज लेने से बचे आज
मिथुन
आज कार्यों मे विलम्भ से परेशान हो सकते हैं तनाव से स्वास्थ्य प्रभावित होंगा. निवेश करते समय सजग रहें
स्वाथ्य अनुकूल
कर्क
आज व्यापारिक लाभ के साथ रुके काम बनेगे पर किसी भी तरह के बदलाव से बचे और विरोधियो से सजग रहें
सिंह
आज विस्तार का दिन रहेगा, नयी योजनाओं पर कार्य करने का दिन हैं आज स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता हैं जॉब में अनुकूलता मिलेगी
कन्या
आप को आलास्य परेशान कर सकता हैं कार्यों मे विलम्भ रहेगा स्वास्थ्य प्रभावित होसकती हैं ,कार्य क्षेत्र मे अपने कार्यों के लिए दुसरो का सहारा ना ले विरोधी प्रबल रहेंगे
तुला
आज विस्तार का दिन रहेगा, कार्य क्षेत्र मे मेहनत से सफलता मिलेगी
पर विरोधी भी सक्रिय रहेंगे इस लिए सजग रह कर कार्य करें, स्वाथ्य उत्तम
वृश्चिक
आज सफलता के योग मिलेंगे,
कार्यों के अवरोध दूर होंगे,पर परिवर्तन करते समय सजगता रखे पारिवारिक सुख मे वृद्धि व आय के स्रोत बढ़ेंगे
धनु
भाग्य का पूरा साथ मिलेगा कार्यों मे गति रहेगी, संतान पक्ष को लाभ मिलेगा, दिन का उपयोग करें स्वाथ्य पर ध्यान दें
मकर
आज कार्यों पर विशेष ध्यान दें आत्मसम्मान मे कमी महसूस करेंगे, अपयश की संभावनाएं बन सकती हैं निवेश कर सकते हैं लाभ रहेगा
कुम्भ
आज व्यापारिक उन्नति का दिन रहेगा, छोटी यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं अचानक लाभ की भी संभावनाएं बनती हैं
मीन
आर्थिक उन्नति के लिए किये प्रयास सफल रहेंगे,निवेश कर सकते हैं सम्पति से भी लाभ रहेगा,स्वास्थ्य उत्तम,वाणी पर नियंत्रण रखे

Scroll to Top