मेष
आज भाग्य का प्रबल साथ मिलेगा, सुखो मे वृद्धि, नयी योजनाओं पर काम करने का दिन हैं,स्वाथ्य मे सुधार मिलेगा, व्यापारिक लाभ और जॉब सामान्य

वृषभ
आज अधिक महनत का दिन होगा, यात्रा भी करणीपद सकती हैं,लाभ रहेगा पर अधिक खर्च भी रहेगा, विरोधी शांत स्वास्थ्य सामान्य

मिथुन
आज बेवजह की अडचनो से काम अटक सकते हैं स्वास्थ्य को ले कर दिन कमजोर रह सकता हैं साथ ही
जोखिम उठाने से भी बचना चाहिये

कर्क
आज क्रोध पर नियंत्रण रखे, आप के कार्यो पर सब की नजर हैं, सम्मान बढेगा,निवेश के अवसर मिलसकते हैं सजगता से कार्य करें, स्वास्थ्य अनुकूल

सिंह
आज जल्दबाजी दे बचे, बुद्धि और विवेक से निर्णय ले,जीवनसाथी का सहयोग रहेगा, वहीं परिवर्तन से बचे आज

कन्या
आज मान सम्मान बढ़ेगा, सरकारी कार्य सुलभ होंगे और आय के बाहरी स्रोत खुलेंगे, जॉब और व्यापार सामान्य,वहीं दांपत्य जीवन को लेकर कुछ तनाव मिल सकता है स्वास्थ्य सामान्य
तुला
व्यापारिक उन्नति रहेगी पर लाभ की स्थितियां अत्यधिक मेहनत के बाद ही मिलेंगे,जॉब में परिवर्तन से बचे,विरोधी सक्रिय,स्वास्थ्य में लापरवाही महंगी पड़ सकती है

वृश्चिक
आज भाग्य का पूरा साथ रहेगा व्यापारिक विस्तार व जॉब के लिए प्रयास सफल और उन्नति मिलेगी स्वास्थ्य उत्तम

धनु
आज सतर्कता रखे,जोखिम उठाने से बचे,निवेश और व्यापारिक वृद्धि मे सोच समझ कर निर्णय ले,स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें,विरोधी सक्रिय

मकर
आज उच्च मनोबल से कार्य करे, पार्टनरशिप से लाभ की स्थितियां बनेगी, वहीं दाम्पत्य जीवन मे उतार चढ़ाव मिल सकता हैं स्वाथ्य का ध्यान रखे

कुम्भ
आज व्यापारिक विस्तार का दिन है नए संबंध भी बनेंगे वाणी का संयमित प्रयोग करें,छोटे निवेश कर सकते हैं, विरोधी सक्रिय, स्वास्थ्य उत्तम

Also Read:  AAJ KA RASHIPHAL

मीन
आज नए रास्ते मिलेंगे, विस्तार का दिन रहेगा, जॉब में परिवर्तन के लिए समय अनुकूल नहीं है,विरोधी सक्रिय रहेंगे,स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता हैं

Scroll to Top