हमारी हथेलिया जीवन में होनें वाली घटनाओ का दर्पण होती हैं, नौ ग्रहो को अपने में समाहित रखती हैं प्रत्येक ग्रह का अपना एक स्थान होता हैं

हथेलिया

आज सूर्य ग्रह की बात करेंगे

palmistry

 

हथेली में अनामिका यानी रिंग फिगार को सूर्य ग्रह का अधिकार प्राप्त हैं.और उस के ठीक नीचे का भाग सूर्य पर्वत होता हैं कभी कभी ये उठान या उंगली के ठीक नीचे का हिस्सा कुछ खिसका हुआ या एक तरफ झुका रहता हैं, पर समान्यता अनामिका के ठीक नीचे सूर्य पर्वत होता हैं

अधिक विकसित सूर्य पर्वत
जिन हथेलियों में सूर्य पर्वत अन्य पर्वतों की तुलना में विशिष्ट उभरा हुआ हो, उसे हस्तरेखा विज्ञान के आधार पर सूर्य प्रधान हाथ कहाँ जाएगा
शारीरिक विशेषताएं
सूर्य प्रधान व्यक्ति सामान्य से अधिक ऊंचाई लिए, सुंदर आकृतिवाले, आकर्षक कांतिवान
माथा चौड़ा आँखे बड़ी मांसल शरीर हड़िया चौड़ी
स्वास्थ्य सम्बन्धी विशेषता
ये संतुलित स्वस्थ्य के धनी होते हैं, प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती हैं.
पर सब से बड़ी कमजोरी स्वस्थ्य को ले कर होती हैं तो वो हैं आँखे,बाल,हाडिया,अग्नाशय (pancreas),और हृदय
कमजोर और पीड़ित

Also Read:  आज का पंचांग
Scroll to Top